नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे की है. यहां दो युवक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने इसका विरोध किया. विरोध करने पर युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें उसकी जान चली गई. दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, किशन कुमार नाम के शख्स ने कॉल करके सूचना दी थी कि सलमान और अरबाज नाम के दो भाई एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे. जब किशन नाम के युवक ने जब इसका विरोध किया और दोनों को रोका तो आरोपी धमकी देने लगे. इसके बाद करीब 30 मिनट बाद पता चला कि सलमान और अरबाज किशन के भतीजे मनीष से विवाद कर रहे हैं. किशन कुमार केबल ऑपरेटर है. जब किशन मौके पर पहुंचा तो देखा कि अरबाज मनीष को पकड़कर खड़ा था और सलमान ने चाकू से मनीष की गर्दन पर वार कर दिया. इससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना नंद नगरी के एच ब्लॉक पार्क गली नंबर 1 सुंदर नगरी में हुई. मनीष खून से लथपथ हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी सलमान और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया. सलमान चाय की दुकान चलाता है, जबकि अरबाज मजदूर है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की कर दी हत्या
- 16 Nov 2024