Highlights

दिल्ली

दिल्ली में जलभराव के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

  • 15 Jul 2023

नई दिल्ली. दिल्ली में बारिश के कारण जलजमाव होने से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे मुकुंदपुर चौक में बड़ा हादसा हो गया. यहां बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक मुकुंदपुर में एक ग्राउंड में बारिश का पानी भरा गया था. उसी में ये बच्चे नहाने गए थे. डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए एक कॉन्स्टेबल पानी में कूद भी गया था लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो गई.  
एसटीओ राम गोपाल ने बताया कि जब हमारी पेट्रोलिंग यूनिट लौट तो लोगों ने बताया कि तीन बच्चे मेट्रो निर्माण स्थल पर खाई में डूब हैं. उन्हें बाहर निकाला गया और बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों की पहचान 13 वर्षीय पियूष, 10 वर्षीय निखिल और 13 साल के आशीष के रूप में हुई है. सभी जहांगीर पुरी के एच-ब्लॉक के रहने वाले थे.
साभार आज तक