नई दिल्ली। दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित नर्सिंग होम में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मरहम-पट्टी कराने आए दो लड़कों ने डॉक्टर को नजदीक से सिर में गोली मार दी। मौके पर ही डॉक्टर जावेद ने दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी महज 16-17 साल के बताए जा रहे हैं। एक दिन पहले भी दोनों 'नीमा हॉस्पिटल' नाम के नर्सिंग होम में इलाज कराने आए थे।
दिल्ली पुलिस को गुरुवार रात 1:45 बजे पीसीआर पर एक कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा-अस्पताल में एक डॉक्टर को गोली मारी है और हम पड़ोसी बोल रहे हैं। पता नहीं वह जिंदा हैं या नहीं। सूचना के तुरंत बाद पुलिस तीन बेड वाले नीमा हॉस्पिटल नाम के नर्सिंग होम में पहुंची। यहां डॉक्टर जावेद अपनी कुर्सी पर थे और सिर टेबल पर झुका था। सिर से काफी खून निकल रहा था।
पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि 16-17 साल के दो लड़के करीब एक बजे नर्सिंग होम में आए। इसमें से एक ने अपने अपने पैर की अंगुली में ड्रेसिंग बदलने को कहा। इसी नर्सिंग होम में पिछली रात भी उसने ड्रेसिंग कराई थी। नर्सिंग स्टाफ मोहम्मद कमील ने ड्रेसिंग की। इसके बाद दोनों दवा की पर्ची के लिए यूनानी प्रैक्टिशनर (BUMS) जावेद के केबिन में गए। कुछ देर बाद नर्सिंग स्टाफ गजाला प्रवीण और मोहम्मद कमील ने गोली चलने की आवाज सुनी। दोनों केबिन में पहुंचे तो डॉक्टर जावेद को खून में लथपथ पाया। उनके सिर के बाईं ओर से खून निकल रहा था।
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़के एक दिन पहले भी अस्पताल में आए थे और ड्रेसिंग कराई थी। यह टारगेट किलिंग का मामला लगता है क्योंकि यह बिना उकसावे के किया गया है और हमलावरों ने पिछली रात रेकी की थी। नर्सिंग होम में रिसेप्शन, ड्रेसिंग रूम और गैलरी में सीसीटीवी लगा है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
- 03 Oct 2024