नई दिल्ली. दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नदीम के रूप में हुई है, जो जींस बनाने का कारखाना चलाता था. वारदात की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, यह घटना नदीम के घर के पास हुई, जब वह अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने नदीम को घेर लिया. आशंका जताई जा रही है कि हमलावर नदीम के घर के पास उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही नदीम अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, हमलावरों ने उस पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.इस घटना के दौरान नदीम के साथ आए एक साथी के पैर में भी गोली लगी है, जबकि दूसरा साथी बाल-बाल बच गया. इस दौरान हमलावर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. हमलावर मृतक नदीम की स्कूटी और मोबाइल फोन लेकर मौके से भाग गए. इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
साभार आज तक