नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक मिठाई की दुकान पर दो हथियारबंद हमलावरों ने गोलीबारी कर दी. घटना शुक्रवार रात 11 बजे सिंगला स्वीट शॉप के बाहर हुई. इस गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने रंगदारी और उगाही के इरादे से फायरिंग की थी.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात अचानक दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और दुकान के सामने के शीशे पर गोलियां चलाकर मौके से भाग गए. घटनास्थल से चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया का प्रथम दृष्टया मामला जबरन वसूली का लग रहा है. वसूली को लेकर डर फैलाने के चलते हमलावरों ने गोलीबारी की है.मामले में अधिक जानकारी जुटाने और हमलावरों का पता लगाने के लिए टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही हमलावरों का पता लगा लिया जाएगा और गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली में दो हथियारबंद हमलावरों ने दुकान के बाहर की गोलीबारी
- 24 Aug 2024