Highlights

दिल्ली

दिल्ली में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर बच्ची की मौत

  • 27 Nov 2024

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीवर के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी के बेगमपुर इलाके में हुई। बच्ची खाली भूखंड में सीवर के पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। अधिकारियों ने मंगलवार को घटना की जानकारी दी। आशंका है कि बच्ची खेलते समय गड्ढे में गिर गई।
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे अपहरण के संबंध में एक फोन कॉल आई। परिवार को संदेह था कि बच्ची का अपहरण उस समय किया गया जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। बाद में पीड़िता के परिवार को पता चला कि वह पास के खाली प्लॉट में बने गड्ढे में गिर गई थी। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों की मदद से बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया।
बच्ची को आनन फानन में रोहिणी के आम्बेडकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग करते हुए दावा किया कि जलभराव को रोकने में विफल रहे अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई है।
यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को 2016 में एक गड्ढे में गिरने से नौ साल एक बच्चे की मौत के मामले में परिजनों को 22 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है। अदालत ने अपने आदेश में दो-टूक कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही साबित हो चुकी है। दिल्ली जल बोर्ड की प्राथमिक जिम्मेदारी थी कि वह गड्ढे वाले स्थान के आस-पास सुरक्षित परिस्थितियां बनाए रखे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान