Highlights

दिल्ली

दिल्ली में प्रदूषण कम होने के आसार नहीं, एक्यूआई अब भी 400 पार

  • 05 Nov 2024

नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण अभी भी बेहद खरब है। छठ पूजा के त्यौहार के नजदीक आते ही दिल्ली प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। एक तरफ वायु प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल हो रहा तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के घरों में गंदा पानी और यमुना में प्रदूषण का स्तर उच्च बना हुआ है। मंगलवार सुबह को राजधानी में एक्यूआई 400 से ऊपर तक गिर गया, जबकि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा चरण 22 अक्टूबर से लागू है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, कई निगरानी स्टेशनों ने सुबह आठ बजे एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिसमें आनंद विहार-457, अलीपुर-389, वजीरपुर- 437, जहांगीरपुरी- 440, रोहिणी- 397 और पंजाबी बाग में- 403 दर्ज हुआ है। 
बीते सोमवार को बढ़ते प्रदूषण का स्तर दृश्यता पर भी देखा गया। दोपहर तक कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। विवेक विहार, आनंद विहार, इंडिया गेट समेत दूसरे इलाकों में 500 मीटर दूर तक दिखना आसान नहीं रहा। हवा में प्रदूषण बढ़ने से लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में भी तकलीफ महसूस की।
इस स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोग खास ध्यान रखें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। सुबह और शाम को बाहरी गतिविधियों से परहेज करें। घर पर ही योग व प्राणायाम करें। स्वस्थ लोगों को भी अत्यधिक शारीरिक श्रम करने से बचने की सलाह दी गई है, ताकि रक्तचाप न बढ़े।
साभार अमर उजाला