Highlights

देश / विदेश

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किए ऑरेंज अलर्ट

  • 20 May 2021

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में यूं तो तेज बारिश का सिलसिला थम गया, लेकिन अभी भी कई इलाकों में हल्की बारिश जारी है. दिल्ली-एनसीआर इलाके में कल से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर चल रहा है. खराब मौसम को देखते हुए कल मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मई के महीने में एक दिन में 35 साल बाद इतनी बारिश हुई है. ताउते तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 24 घंटे में दिल्ली के सफदरजंग में 118.9 मिलीमीटर और पालम में 57.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे पहले 24 मई 1976 को चौबीस घंटे में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. 
यही नहीं, मई के तापमान ने तो करीब 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 16 डिग्री कम है. 1951 के बाद मई में पहली बार इतना कम अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में भारी बारिश की संभावना कम है.
पानी में डूबी राजधानी की कई सड़कें
दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी भी कुछ जगह पर जारी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का आजतक संवाददाता ने  जायजा लिया. लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. दिल्ली के प्रगति मैदान की सड़क पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब गई. जिन इलाकों में कंस्ट्रक्शन चल रहा है, वहां हालात और खराब है.
केदारनाथ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी
दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. उत्तराखंड के केदारनाथ धाम सहित पूरे रुद्रप्रयाग जनपद में दो दिनों से भारी बारिश जारी है. केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी भी जारी है. इस वजह से रुद्रप्रयाग जनपद में ठंड का अहसास होने लगा है. केदारनाथ में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य को बंद किया गया है.
अब बंगाल की खाड़ी में तूफान की चेतावनी
इस बीच देश के पश्चिमी इलाकों में ताऊते का खतरा टलने के बाद पूर्व से एक नया खतरा दस्तक दे रहा है. बंगाल की खाड़ी में एक नए तूफान को लेकर चेतावनी दी गई है. इस तूफान का नाम यास है, जिसके निशाने पर खासतौर पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल हैं. यास नाम का ये तूफान ताऊते से शक्तिशाली है या फिर कमजोर? मौसम विभाग जल्द इस सवाल का जवाब देगा.
इस बार नए तूफान का खतरा ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर है. 22 मई से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने लगेगा, जिसके बाद ये एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. इस नए तूफान के 25-26 मई को बंगाल की खाड़ी से टकराने जा रहा है. आशंका है कि 27 तारीख को ये ओडिशा के चांदीपुर में टकरा सकता है.
credit- aajtak.in