Highlights

देश / विदेश

दिल्ली-मुंबई से निकल चुका है कोरोना का पीक?

  • 20 Jan 2022

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों ने आज आठ महीने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। आज 3.17 लाख से अधिक नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्यों से सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। हाल में कुछ विशेषज्ञों ने दावा किया था कि देश के कुछ राज्यों ने कोरोना का पीक पार कर लिया है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ समीरन पांडा ने कहा है कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। 
न्यूज-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पांडा ने कहा कि कुछ राज्यों और जिलों में कोविड -19 संक्रमण एक अलग गति से बढ़ रहा है और घट रहा है। इसलिए यह कहना गलत होगा कि देश में तीसरी लहर का पीक आ चुका है। उन्होंने कहा, “भारत में विभिन्न राज्य महामारी विज्ञान के अनुसार कोविड -19 संक्रमण के विभिन्न चरणों में हैं। स्थानीय डेटा अलग-अलग रुझान दिखाते हैं। हमें यह समझना चाहिए कि भारत में तीसरी लहर का पीक समग्र रूप से नहीं आया है। अलग-अलग राज्य अलग-अलग समय पर चरम पर पहुंचेंगे।”
आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख, डॉ. पांडा कहते हैं कि भारत को 'वन-शू-डॉट-नॉट-फिट-ऑल' दृष्टिकोण का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर राज्य के आंकड़े अलग रुझान दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि भारत में कोरोना का पीक आ चुका है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान