Highlights

देश / विदेश

दिल्ली में बड़ा हमला करने का प्लान बना रहे आईएसआईएस आतंकवादी गिरफ्तार

  • 22 Aug 2020

दिल्ली पुलिस को शनिवार सुबह बड़ी सफलता मिली जब नयी दिल्ली के धौलाकुआं से उसने आईएसआईएस के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मुठभेड़ के बाद आतंकवादी को गिरफ्तार किया।
विशेष शाखा के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि आतंकवादी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर हुई। आतंकी के पास से आईईडी भी बरामद हुई है। इस घटना के बाद रिज रोड इलाके में बुद्धा जयंती पार्क के पास सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
दिल्ली पुलिस का मुताबिक पकड़ा गया आतंकी राजधानी में बड़ा हमला करना का प्लान बना रहे थे। कई जगह की आतंकी ने रेकी की थी। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग अबू यूसुफ को संसाधन मुहैया करा रहे थे, उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
credit - PunjabKesari