Highlights

दिल्ली

दिल्ली में मेरठ एसटीएफ ने किया एनकाउंटर

  • 25 May 2022

नई दिल्ली. दिल्ली में बुधवार तड़के एनकाउंटर के बाद एक शातिर शार्प शूटर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मेरठ एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दिल्ली के नरेला इलाके से गोगी और दीपक बॉक्सर गैंग के शातिर शार्प शूटर संदीप उर्फ बस्सी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, संदीप ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी और मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदीप घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस की गोली संदीप के दाहिने पैर के घुटने में लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें, संदीप के खिलाफ लूट और डकैती के कई मामले दिल्ली और एनसीआर के थानों में दर्ज हैं.
दरअसल, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि संदीप नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में बुधवार की सुबह साढ़े चार से साढ़े पांच के बीच आने वाला है. इस जानकारी के मिलने के बाद मेरठ एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने इलाके में ट्रैप लगा दिया. बुधवार की सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने बाइक पर संदीप को आते हुए देखा. पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने को कहा. लेकिन संदीप ने सरेंडर करने की बजाय बाइक रोकी और फिर एक के बाद एक तीन राउंड गोली पुलिस टीम पर चला दी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से भी दो गोलियां चलाई गईं जिनमें से एक गोली संदीप के दाहिने पैर के घुटने में जा लगी.

साभार आज तक