Highlights

गुना

दिल्ली से किडनैप हुए बच्चे गुना में मिले

  • 03 May 2023

आरोपी चॉकलेट का लालच देकर ले जा रहा था
गुना। गुना रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिले, दो बच्चों के परिजन का पता चल गया है। दोनों बच्चे दिल्ली के सरायं काले खां इलाके से किडनैप किए गए थे। आरोपी उनको बीना से कोटा जाने वाली ट्रेन में बैठाकर चिप्स लेने चला गया। इतने में ट्रेन चल दी। दोनों बच्चे चेकिंग के दौरान  गुना रेलवे स्टेशन पर मिले थे। दिल्ली पुलिस और बच्चों के परिजन गुना पहुंच चुके हैं। अब उनकी सुपुर्दगी की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, रविवार शाम बीना-कोटा पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को दो बच्चे मिले थे। इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने उनको पहले खाना खिलाया। फिर नाम-पता पूछा। उन्होंने अपने नाम सूरज और राजकुमार बताए। पिता का नाम किशोर मंडल, मां का नाम ललिता देवी और पता दिल्ली का बताया। बच्चे पहली कक्षा में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि उनके चाचा उन्हें चॉकलेट खिलाने का कहकर दिल्ली से बीना लाए थे। दोनों बच्चों को जिला अस्पताल के शिशु गृह मां स्वरूपा आश्रम में रखा गया है।
दिल्ली में सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी-
बच्चों को आश्रम में रखवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। दिल्ली और बीना में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही दोनों जगह की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।