5 से 20 जुलाई के बीच शुरू होगा सर्वेक्षण
इंदौर । नदी-नालों की सफाई में नगर निगम जुट गया है, क्योंकि इस महीने 15 से 20 जुलाई के बीच वाटर प्लस सर्वे शुरू होना है। इसके चलते पूरे साल नदी-नालों की तरफ न झांकने वाले निगम के जिम्मेदार अफसर ड्रेनेज के खुले आउटफाल बंद कराने के साथ जलकुंभी और गाद निकलवाने का काम करवा रहे हैं। दरअसल, सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद नदी-नालों में काला और गंदा पानी ही नजर आता है, जिसने निगम के काम को लेकर की गई लापरवाही को उजागर कर दिया है।
नगर निगम ने शहर के बीच बहने वाली कान्ह, सरस्वती और फतनखेड़ी नदी सहित 6 बड़े नालों में गिरने वाले ड्रेनेज के गंदे पानी को नाला टेपिंग के जरिए रोका था। निगम ने सार्वजनिक और घरेलू मिलाकर 7370 ड्रेनेज के आउटफॉल्स बंद किए थे। इस कारण नदी नाले सूख गए। इनमें साफ पानी बहने का दावा किया गया। निगम का यह दावा फेल हो गया कान्ह सरस्वती नदी के कई हिस्सों में अभी पानी कम नजर आने के साथ गंदगी और कचरा भरा पड़ा रहता है, जिसने निगम के काम करने की पोल खोलकर रख दी है इतना ही नहीं निगमायुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर जब जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग के अफसरों ने 19 जोन पर तैनात उपयंत्री और सहायक यंत्री से ड्रेनेज आउटराल चेक करवाए तो 200 से सर्वेक्षण के तहत ज्यादा जगह पर टूटे और लीकेज मिले थे। यह सब आउटफाल घरेलू है जिनके ड्रेनेज का पानी नदी-नालों में आने लगा।
अब जब 15 से 20 जुलाई के बीच वाटर प्लस को लेकर सर्वे होना है तो जल यंत्रालय व ड्रेनेज विभाग के अफसरों को नदी की सफाई याद आ गई है। इसके चलते घरेलू ड्रेनेज के खुले आउटफाल को बंद करने का काम चल रहा है। इसके साथ ही कान्ह सरस्वती और नहर भंडारा के यहां फतनखेड़ी नदी में पोकलेन उतारकर जलकुंभी और गाद निकाली जा रही है। सर्वे करने आने वाली टीम को सब कुछ चकाचक मिले। जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग के अफसरों की मानें तो 200 ड्रेनेज आउटफाल बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही नदी नालों की सफाई लगातार की जा रही है साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से ट्रीट वाटर भी छोड़ा जा रहा है। कुओं- बविडिय़ों की सफाई कराई जा रही है।
इंदौर
दिल्ली से वाटर प्लस सर्वे टीम आने के पहले नदी सफाई में जुटा निगम
- 06 Jul 2023