Highlights

देश / विदेश

दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान में हो रही बढ़ोतरी

  • 19 Mar 2022

नई दिल्ली. होली दहन के तुरंत बाद ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मार्च का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अब तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा. 
IMD ने राजस्‍थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और गुजरात के कई हिस्‍सों में लू चलने की संभावना जताई है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी गर्म हवाओं का असर दिखाई देगा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत के लिए मार्च का महीना शुष्क रहेगा. एक तरफ जहां गर्मी लगातार बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना भी नहीं है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह की शुरुआत गर्मी के साथ हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (शनिवार) को दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. जबकि 22 मार्च को गर्म हवाओं का पहरा रह सकता है.
साभार आज तक