Highlights

देश / विदेश

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट

  • 22 Jan 2020

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत एक बार फिर कोहरे की चपेट में है। बुधवार सुबह दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव में घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक रही। इससे खासतौर पर दिल्ली आने-जाने वालीं फ्लाइट्स और ट्रेनों पर असर पड़ा है। दिल्ली में करीब 20 फ्लाइट्स लेट हो गईं। कुछ को डायवर्ट भी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच गया।
दिल्ली में बुधवार सुबह सात बजे कोहरे का आलम यह रहा कि वाहन सड़कों पर रेंगकर चल रहे थे। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर से भी कम हो गई, जिससे विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा। करीब 20 फ्लाइट्स के लेट होने की खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया है। अधिकारी के मुताबिक पायलट कम विजिबिलिटी में प्लेन को लैंड कराने के लिए ट्रेंड नहीं थे, इसलिए यह फैसला किया गया।