इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन ने मंगलवार को शहर में यातायात प्रबंधन टीम की कार्रवाई को चैक किया। इस दौरान कई दिशा निर्देश भी दिए गए। रेडिसन चौराहा पर चैकिंग में बुलेट पर सवार दूल्हे राजा को रोककर चैक किया तो उनका साइलेंसर माडिफाई निकला। इसके बाद दूल्हे मियां को शुभकामनाएं देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने चालान भी थमा दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कौल के नेतृत्व में निरीक्षक दीपमाला धारू, क्यूआरटी टीम-2 प्रभारी सूबेदार चंद्रेश मरावी व टीम द्वारा रेडिसन चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया गया, इस दौरान बुलेट पर सवार दुल्हे राजा जिनकी गाड़ी का साइलेंसर मॉडिफाई था, को रोककर सबसे पहले यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम ने वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी, फिर मॉडिफाई साइलेंसर के लिए चालान बनाया। दूल्हे राजा ने भी मुस्कुराते हुए अपनी गलती स्वीकारी व चालान कटवाया, साथ ही कहा कि हमेशा यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाऊंगा । टीम ने रेडिसन चौराहा पर अमानक नंबर प्लेट, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले, रेड लाइट को जंप करने वाले व मॉडिफाई साइलेंसर गाडिय़ों पर कार्यवाही की एवं वाहन चालकों से यातायात के नियमों के पालन की अपील की ।
दस्तावेजो के अभाव में ऑटो जप्त
सूबेदार मोहिनी गोयल, आरक्षक 2166 रजनीश जाट, 1158 देवेंद्र कायस्थ द्वारा चोइथराम मंडी चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया गया, यहां बीच रोड पर बस खड़ी कर सवारियों को बैठाने वाली उपनगरीय बसों के चालकों को समझाइश दी गई। सूबेदार मोहिनी गोयल ने सिटी वैन/ऑटो को रोककर पूर्व में लंबित ई- चालानों की जानकारी निकाली तो पाया कि सिटी वैन के पूर्व के 20 ई- चालान लंबित थे, जिनमें से 5 की रसीद काटकर मौके पर समन शुल्क वसूला। दूसरी सिटी वेन के 8 लंबित ई चालान थे, जिनमें से चार की रसीद काटकर मौके पर समन शुल्क वसूला,
एक ऑटो द्वारा पृथक से लाइट लगाकर नंबर प्लेट को छुपाया गया था, जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पूर्व में लंबित पांच ई-चालान पाए गए, दस्तावेजों के अभाव में ऑटो को यातायात थाना खड़ा किया गया। एक बुलेट को अमानक नंबर प्लेट व मॉडिफाई साइलेंसर के लिए चालान बनाया गया।
इंदौर
दूल्हे को शुभकामनाएं दी और चालान भी काटा
- 16 Feb 2022