बॉलीवुड के लवबर्ड्स राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने रिश्ते को नए पड़ाव पर लेकर जा रहे हैं. खबर है कि दोनों 13 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राजकुमार और पत्रलेखा चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल चंडीगढ़ में पारंपरिक रीति रिवाज से शादी करने वाला है. पहले खबर आई थी कि दोनों जयपुर में शादी करेंगे लेकिन अब उनके वेडिंग वेन्यू के लिए चंडीगढ़ का नाम सामने आ रहा है. शादी में दोनों ने चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया है. फिल्म इंडस्ट्री से लिमिटेड गेस्ट ही कपल की शादी में शिरकत करेंगे. अभी तक राजकुमार और पत्रलेखा की तरफ से शादी की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
मनोरंजन
दूल्हा बनने को तैयार राजकुमार राव

- 11 Nov 2021