इंदौर। एक परिवार शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी और बारात भी इंदौर आ गई थी। इसी बीच खबर आई कि दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। कुछ लोग इसका कारण जानने के लिए दूल्हे के परिवार के पास पहुंचे तो उन्होंने मोबाइल पर वायरल हुए दुल्हन के अश्लील फोटो बता दिए। नीमच से आया दूल्हे का परिवार बारात लेकर लौट गया। मामले में पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले पर शिकायत दर्ज कराई है।
एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि दुल्हन के अश्लील फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ पीडि़त परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी का नाम देपालपुर निवासी सुखमन है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उसने शादी के ऐन वक्त पहले ही दुल्हन के अश्लील फोटो वायरल कर दूल्हे एवं उसके अन्य रिश्तेदारों को मोबाइल पर भेज दिए थे। पीडित परिवार का कहना है कि उन्हें दूल्हे पक्ष से कोई शिकायत नहीं है लेकिन अश्लील फोटो वायरल करने वाले पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। पुलिस के मुताबिक अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि देपालपुर के सुखमन के पास वे अश्लील फोटो कहां से आए थे और उसका दुल्हन और उसके परिजनों से क्या दुश्मनी है जो उसने ऐन शादी के वक्त ये कृत्य किया।
इंदौर
दुल्हन के फोटो कर दिए वायरल, शादी से पहले बारात लौटी
- 20 Apr 2022