Highlights

इंदौर

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शुरू हुआ मॉडल संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम ‘एसओएसएस-एएमयून 2022’

  • 29 Mar 2022

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्कूल आॅफ सोशल साइंस एवं भारत विकास परिषद की यूथ विंग युवक के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मॉडल संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को तक्षिला परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कोआॅर्डिनेटर श्री ए.के. बांदी गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती रेणू जैन एवं सभी प्राध्यापक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम का महत्व और अधिक इस मायने से हो जाता है कि मॉडल संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम से हमारे युवाओं में वैश्विक मानकों के अनुसार ज्ञान साझा करने के प्रवाह को बढ़ावा मिलेगा।