इंदौर। नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद और भी सतर्कता रखी जा रही है। पुलिस ने समस्त गरबा आयोजकों को कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। निगरानी के लिए पुलिस भी ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही उन लोगों की सूची भी बनाई जा रही है जो पूर्व में विवाद कर चुके हैं।
पुलिस आयुक्त (एडीजी) राकेश गुप्ता ने बुधवार को डीसीपी से लेकर एसीपी तक की बैठक ली। सभी अधिकारियों से कहा कि गरबा पंडाल और दुर्गा पूजन स्थलों की सूची बनाएं। आयोजकों, सदस्यों का सत्यापन करें। आयोजन की अनुमति ली है या नहीं इसकी भी पड़ताल करें।
संवेदनशील इलाकों में तैनात होगा अतिरिक्त बल
पहले कलेक्टर कार्यालय से अनुमति मिलती थी। कमिश्नोरेट के बाद एसीपी कार्यालयों से अनुमति लेना पड़ती है। शांति व्यवस्था बनाने के लिए शांति समिति की बैठक करके नागरिकों से समन्वय स्थापित करें। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात करने और ड्रोन कैमरे से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। जो लोग पूर्व में विवादों में लिप्त हैं उन्हें बाउंड ओवर करने को भी कहा गया।
प्रतिमा के वस्त्रों पर विवाद, मूर्तिकार से माफी मंगवाई
बंगाली चौराहे पर मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग भडक़ गए। मामला खजराना थाने जा पहुंचा। लोगों का आरोप था कि मूर्ति बुर्के में बनाई गई है। मूर्तिकार राजू पाल ने कहा वह हिंदू है और मां की मूर्ति बनाई है। मां के साथ शेर, चूडिय़ां, बिंदी सब है। इस मामले में मूर्तिकार से लिखित में माफी मंगवाई गई। टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक राजू ने लिखित में कहा कि वह इस प्रतिमा को नहीं बेचेगा।
इंदौर
देवी पंडालों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से पुलिस की नजर
- 03 Oct 2024