इंदौर। एक गोडाउन की दिवार में छेद कर लगाकर घुसे चोर हजारों रुपए कीमत के पीतल के बर्तन चुरा ले गए। मल्हारगंज पुलिस के अनुसार बृजविहार कालोनी राऊ में रहने वाले विकास पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि कबीर मंदिर का बाड़ा मल्हारगंज में उनका गोडाउन है, जहां वह और उनका भाई विपिन बर्तन निकालने आए थे। जब ताला खोला और गोडाउन के अंदर गए तो देखा कि गोडाउन के साईड वाली दीवार पर बड़ा छेद था और गोडाउन से पीतल के करीब 5-6 हंडे गायब थे। गोडाउन से और भी कई सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं बेटमा पुलिस ने बताया कि गवली मोहल्ला में रहने वाले हीरासिंह मंडलोई ने शिकायत दर्ज कराई कि बोरिया रोड ग्राम रोलाय में बिजली का ट्रांसफार्मर है। यहां से अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर से करीब 190 लीटर आईल चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गणेश पांडाल से तीन मोबाइल चोरी
उधर, द्वारकापुरी इलाके में गणेश पांडाल से तीन मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने फरियादी नयन पिता रमेश पाटोले निवासी बृजविहार कॉलोनी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि सेंट मेरी स्कूल के सामने सूर्यदेव नगर में गणेश पांडाल लगा है। उसने अपना मोबाइल भजन चलाने के लिए पांडाल में रख दिया था। एक घंटे बाद उसने फोन देखा तो गायब हो गया था। उसने अपने दोस्तों से पूछा तो उनके भी मोबाइल इसी तरह से वहां से गायब हो गए। संभावना है कि किसी बदमाश ने भगवान के घर को निशाना बनाया है। उसकी तलाश की जा रही है।
इंदौर
दिवार में छेद कर घुसे, बर्तन चुरा ले गए
- 13 Sep 2021