मृतकों में एक पूर्व डिप्टी कमिश्नर का बेटा
ग्वालियर । ग्वालियर में झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार एसयूवी कार बेकाबू होकर बैक्वेंट की दीवार से टकरा गई। इसमें कार में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। ये सभी दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के लिए रिसॉर्ट गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया।
घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात 3 बजे की है। मृतकों में एक वारिद श्रीवास्तव नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव का बेटा है। वे अभी पीएचई में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। मृतक में दूसरा छात्र ऋषभ जाट है, जिसके पिता एमआर हैं। दोनों ही मृतक अपने घर के इकलौते चिराग थे। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
दीवार से टकराकर कार के परखच्चे उड़े
पूर्व डिप्टी कमिश्नर का बेटा वारिद श्रीवास्तव (21) अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए हाइवे स्थित एक रिसोर्ट गया था। उसके साथ दोस्त ऋषभ जाट, जय यादव व मोहित चौहान भी आए थे। रात तीन बजे के करीब वे घर के लिए रवाना हुए। कार मोहित चला रहा था। कार स्टार्ट करते ही उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जब उनकी कार शिवपुरी लिंक रोड पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर वीनस बैंक्वेट में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार ऋषभ और वारिद की मौके पर मौत हो गई। मोहित और जय गंभीर घायल हो गए।
ग्वालियर
दीवार से टकराई कार, दो छात्रों की मौत
- 07 May 2024