इंदौर। दीपोत्सव पर्व को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था की है। 800 से ज्यादा पुलिस और ट्रैफिक जवानों को शहर की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से लगाया है। इसमें थाने का बल भी विशेष रूप से अलग से काम करेगा। ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया शहर में प्रमुख चौराहा और सडक़ों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। लगभग 800 पुलिसकर्मियों का बल तैनात रहेगा, जो शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ चेकिंग पॉइंट भी लगाएगा।
यातायात पुलिस ने मारोठिया बाजार, सराफा, कपड़ा मार्केट, राजबाड़ी और जेल रोड पर वाहनों को नहीं जाने के लिए बैरिकेड लगाए हैं। इसके साथ ही गलियों और रास्तों में पुलिस जवानों के साथ एक अफसर भी तैनात किया है। जिसमें भारी वाहन और दो पहिया वाहन 5 दीपावली की रात तक प्रवेश नही कर पाएंगे। इसके लिए इन रास्तों के बाहर ही आपको गाड़ी पार्क करना होगी। जिसमें गलियों और आसपास के कम घने इलाकों में वाहन पार्किंग हो सकेगी, इसमें सुभाष मार्ग पार्किंग और बजाज खाना चौक पार्किंग में भी गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बाइकर्स और बुलेट पर पटाखे फोडऩे वालों के लिए सख्ती से मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने की बात कही गई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक यह चेकिंग दीपावली को देखते हुए लगातार जारी रहेगी।
फायर बिग्रेड के अफसरों के मुताबिक इंदौर में दमकल के इमरजेंसी नंबर 101 के अलावा 0731-2610155- 0731247777 रहेंगे। जिसमें मोतीबेला, गांधी हॉल और सांवेर रोड पर लक्ष्मीबाई नगर इलाके में कॉल के हिसाब से जानकारी पहुंचेगी। इसमें मार्केट में दीपावली की रात तक राजबाड़ा, पलासिया, मांगलिया, क्लाथ मार्केट में दमकल की गाडिय़ां 3 दिन तक तैनात रहेगी। जिसमें कॉल होने पर तुरंत यहां गाडिय़ां 10 मिनट से कम समय में पहुंच सकेंगी। वही सराफा और बंबई बाजार चौकी पर बुलेट वाली दमकल की दो गाड़ी मौजूद रहेगी। जो पूरे उपकरणों से लैस है ओर छोटी आग जैसी घटनाओं में काम में आ सकती है।
इंदौर
दिवाली पर पुलिस ने भी की अपनी तैयारी, सुरक्षा और बेहतर ट्रैफिक के लिए 800 जवान संभालेंगे बाजार और ट्रैफिक व्यवस्था
- 29 Oct 2024