रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं
इंदौर। उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेन रूट यात्रियों के लिए जल्द शुरू हो जाएगा। दिवाली पर यात्रियों को के बड़ी सौगात मिल सकती है। साल 2014 में गेज परिवर्तन के लिए इस रूट को बंद किया गया था।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ सकते हैं। साथ ही, उज्जैन जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस लाइन के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उनका समय बचेगा। इस मार्ग से यात्रियों के समय की भी बचत होगी व इस सेवा के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी प्रयासरत थी , उनके व वर्तमान सांसद के अथक प्रयासों से यह सेवा शुरू हुई ।वर्तमान सांसद लालवानी भी कई दिनों से इस सेवा को शुरू कराने में जुटे हुए थे,अब जल्द ही यात्री इस सेवा का लाभ लेंगे ।