मिनटों में खाली हो रही हैं कचरे से भरी गाडिय़ां
इंदौर। दिवाली पर्व के चलते घरों में साफ- सफाई के बाद कचरे की मात्रा बढने के चलते निगम द्वारा शहरभर के 10 कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर इस बार व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई है, ताकि हल्ला गाडियां वहां ज्यादा देर ना रुके। कुछ मिनटों में वहां गाड़ी खाली हो जाती है और फिर उन्हें वार्डों में रवाना कर दिया जाता है। ट्रांसफर स्टेशनों से कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने के लिए डंपर लगाए गए हैं।
शहर में ट्रेंचिंग ग्राउंड तक कचरा फेंकने के लिए नगर निगम द्वारा हल्ला गाडियों के लिए अलग-अलग झोन के तहत दस कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाए गए हैं, जहां हल्ला गाडियां कचरा खाली करने के लिए पहुंचती हैं। सुबह 6 बजे से गाडियों झोनों पर पहुंच जाती हैं और 7 बजे तक वार्डों में कचरा संग्रहण का काम शुरू हो जाता है। कचरे से भरी गाडियां सुबह से लेकर शाम तक कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर पहुंच रही हैं।
नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन और कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल ने सभी कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर इस बार खास तैयारियां कराई थीं, ताकि हल्ला गाडियों को वहां ज्यादा देर नहीं रोकना पड़े। वार्डों से कचरा लेकर आने वाली हल्ला गाडियों को खाली करने के लिए अतिरिक्त टीमों के साथ-साथ पोकलेन, जेसीबी भी लगाई गई हैं, साथ ही ट्रांसफर स्टेशनों से कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने के लिए अतिरिक्त डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियां लगाई गई हैं।
इंदौर
दीवाली पर शहरभर के 10 कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर व्यवस्था
- 06 Nov 2023