इंदौर। देवास के हाटपिपल्या में रहने वाले युवक ने इंदौर में एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि उसे सूदखोर सता रहे थे। वहीं हीरानगर थाना क्षेत्र में भी एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम-94 स्थित एक होटल में युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला हाटपिपलिया का रहने वाला युवक बाइक से इंदौर आया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के अनुसार युवक हाटपिपलिया का रहने वाला 23 वर्शीय गोपाल पिता भागीरथ जाट है। वह पेषे से मजदूर है। एमवाय पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दो माह पहले गोपाल ने एक लाख रुपए धीरज से ब्याज पर लिए थे। गोपाल ने कर्ज चुकाने के लिए कॉफी मेहनत कि लेकिन वह पूरा रुपया नहीं दे पाया। इसके चलते उसने बहुत बार धीरज से मिन्नतें भी कि वह जल्दी ही उसका सारा रुपया लौटा देगा। लेकिन उसने एक नहीं सूनी और लगातार गोपाल को षारीरिक और मानसिक प्रताडऩा देता रहा। घटना के दो दिन पूर्व कर्जदार धीरज के पिता के पास भी पहुंचा और उन्हें भी खरीखोटी सूनाई। तभी से गोपाल गुमसुम था। कल सुबह वह घर से बिना बोले निकल गया। इसके चलते परिजनों ने उसकी गुमषुदगी भी वहां दर्ज कराई। इधर युवक इंदौर रेडिसन के पास ओयों 94 होटल पहुंचा। यहां रुम बुक कर भी कमरें में गया। इसके बाद से वह बाहर नहीं निकला। बहुत बार उसे कॉल् किए तो वहीं उसका दरवाजा भी खटखटाया लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुइ। इसके बाद होटलकर्मियों ने मालिक सहित पुलिस को मामले की जानकारी दि और स्टाफ ने रुम खोला। इस दौरान वह फंदे पर लटका मिला। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
उधर, हीरानगर थानांर्गत मेघदूत नगर के रहने वाले 22 साल के युवक राजेश कुमार ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस यहां किराए से कमरा लेकर रहता था और एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
युवक की सदिंग्ध हालत मौत
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को उसके परिजन गंभीर हालात में एमवॉय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां परिजनों ने भर्ती कराने के दौरान पहले तो झुठी कहानी गढ़ी। डॉक्टरों कोष्षक हुआ तो परिजनों ने मैकेनिकों द्वारा मारपीट की बात कहीं, मैकेनिकों से पूछताछ की तो उन्होंने परिजनों के द्वारा ही मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि मृतक षोभाराम निवासी तेजाजी नगर है। बुधवार षाम परिजन घायल अवस्था में एमवॉय हॉस्पिटल लेकर आए। यहां परिजनों ने चिट्टी बनाते समय बताया कि पेड़ से गिरने पर वह घायल हुआ। जबकि उसके षरीर पर चोट के निषान मारपीट के थे। मामले में पुलिस ने जब पूछताछ की तो पिता ने बताया कि घर से वह 20 रुपए लेकर काम के लिए निकला था। इस दौरान पिता-पुत्र में बहस भी हुई । ष्षोभाराम पिता को कुछ बोल रहा था तभी मैकेनिकों को लगा कि उसे अपषब्द कह रहे है इसके चलते उसके साथ मार पीट की। वहीं मामले में पुलिस ने जब मैकेनिकों को बुलाया तो उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र की दोनों की पहले से विवाद चल रहा था। इस दौरान पिता ने डंडे से उसके साथ मारपीट भी की उनसे बचकर वह भाग कर बाहर आया और दिवार से टकरा गया। इसके कारण वह घायल होगया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी और पता लगा रही है कि युवक की मौत हादसा है या हत्या।
इंदौर
देवास के युवक ने होटल में लगाई फांसी, एक अन्य युवक ने भी की खुदकुशी
- 01 Apr 2022