Highlights

इंदौर

देवास दर्शन को रहे थे तीनों युवक ... दर्दनाक सड़क हादसा- दो भाइयों सहित तीन की मौत

  • 30 Sep 2022

बायपास पर खड़े कंटेनर में जा घुसी बाइक
इंदौर। महू के रहने वाले तीन युवक नवरात्रि के चलते देवास में माताजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में बायपास पर उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो भाई हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक रितेश पिता जगमोहन यादव, रोहित जगमोहन यादव और राजा पिता राजेश यादव तीनों निवासी ग्राम पिपरिया महू हैं। रितेश-रोहित सगे भाई हैं और राजा बड़े पापा का बेटा है। कल रात तीनों माता के दर्शन जाने का बोलकर देवास के लिए निकले थे। तीनों बाइक पर सवार होकर महू से चले। सवा 11 बजे तीनों बायपास ओमेक्स सिटी के पास पहुंचे, तभी हादसा हो गया।
बताया जाता है कि यहां पर इनकी गाड़ी की स्पीड करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। इसके चलते गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और रोड के साइड में खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी। कुछ वाहन चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस सहित एंबुलेंस को दी। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी और ए्बुलेंस मौके पर पहुंची । हादसा इतना भयावह था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीनों के शव पीएम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाए, वहीं रात में ही मर्ग कायम किया।
परिजनों ने ने बताया कि रितेश महू वेटरनरी कॉलेज में डॉक्टर था, वहीं उनके दोनों भाई वहां के कर्मचारी थे। रितेश की एक छोटी बेटी है, वहीं बाकी दोनों भाइयों की शादी के लिए परिवारजन रिश्ते तलाश रहे थे। रितेश पत्नी को बिना बताए घर से निकला था। वहीं उसकी मां को पता था कि तीनों देवास जा रहे हैं। मां तीनों का रात से सुबह तक इंतजार करती रही। सुबह तीनों की मौत की जानकारी पत्नी और घर वालों को मिली।