Highlights

देवास

देवास में चल रही थी अवैध फैक्ट्री, छापे में मिले 3 दर्जन से ज्यादा घातक हथियार

  • 09 Apr 2022

देवास. देवास में अवैध हथियारों के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. यहां एक अवैध फैक्ट्री चल रही थी जहां बड़े पैमाने पर हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से तीन दर्जन से ज्यादा घातक हथियार बरामद किेए गए. यहां बनाए जा रहे हर तरह के हथियार दूसरे राज्यों को भी सप्लाय किये जा रहे थे.
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इसमें अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लाई गिरोह का सरगना भी गिरफ्त में आया है. यह फैक्ट्री हाटपीप्लिया थाना क्षेत्र के कालापाठा में चल रही थी. पुलिस की टीम ने एक घर पर दबिश दी तो वहां फैक्ट्री चलती मिली. उसमें अवैध रूप से हथियार बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ग्राइंडर मशीन, लकड़ी कटर मशीन,  हाथ पंखा, छेनी हथौड़ी आरी और लोहे की छोटी - बड़ी बैरल के साथ ही दो दर्जन हथियार जब्त किए.
हथियारों का जखीरा
पुलिस के हाथ -2 रिवॉल्वर, 8 कारतूस, 12 देसी पिस्टल, पांच 315 बोर के देसी कट्टे, चार 12 बोर के देसी कट्टे , एक 12 बोर की बड़ी बैरल वाली बंदूक, 1 तलवार, दो फ़ालिया और एक गुप्ती पकड़ी गयी. पूरे मामले में दो आरोपी सिवनी फाटा डबल चौकी में रहने वाला जितेन्द्र विश्वकर्मा और कालापाठा में रहने वाला राजू सिकलीगर पकड़ा गया.
दूसरे राज्यों में तस्करी
पुलिस की इस कार्रवाई के बारे में देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया अवैध हथियार की खरीद - फरोख्त में लिप्त लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा. यहां बने अवैध हथियार दूसरे राज्यों में तस्करी कर ले जाए जा रहे थे. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है कि माल कहां से आता था और कहां कहां तक भेजा जाता था