Highlights

इंदौर

देवदूत बनी कनाडिय़ा पुलिस, कुएं में गिरे युवक की बचाई जान

  • 07 Nov 2023

इंदौर। देशभक्ति जनसेवा का नारा देने वाली कनाडिय़ा पुलिस उस समय देवदूत बनकर उभरी, जब उसने एसडीआरएफ की टीम के साथ कुएं में गिरे युवक की तत्परता से जान बचाई। पुलिस के इस कदम की अधिकारियों व आमजनों ने प्रशंसा की। 5 नवंबर को थाना प्रभारी स्टाफ के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर पोलिंग बूथ चेक कर रहे थे। तभी राहगीर से सूचना  मिली की संचार नगर स्थित सांई मंदिर कुएं में युवक गिर गया है, अगर जल्द उसे नहीं निकाला तो मृत्यु हो सकती है। इस पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुलाया और मौके पर रवाना हुई। रस्की की व्यवस्था कर उसके सहारे युवक को सकुशल बाहर निकाला।