Highlights

इंदौर

देवरानी ने जेठानी को पीटा

  • 21 Jun 2021

इंदौर। बिज्जूखेड़ी में रहने वाली 27 वर्षीय लक्ष्मी पिता गोपाल जाटव ने आरोपित देवरानी मनीषा के खिलाफ मारपीट के मामले में शिकायत की है। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी ने बताया कि वह कल मार्केट से लौटी तो बच्चों के झगड़े को लेकर देवरानी ने गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे बेटे से झगड़ता रहता है। देवरानी को समझाने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतारू हो गई। उसने ईंट उठाकर सिर पर मार दी और मारपीट करने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर लक्ष्मी के पति ने बीच-बचाव किया। इसके बाद मनीषा ने हत्या की धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद यदि मेरे बच्चे से झगड़ा किया तो वह लक्ष्मी को जान से खत्म कर देगी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।