Highlights

राजस्थान

देवर-भाभी को ट्रैक्टर से रौंदा, पांच गिरफ्तार

  • 29 Jul 2023

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में जमीन के विवाद को लेकर देवर-भाभी को कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से रौंद डाला था. इससे महिला की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि, देवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, देवर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
मामला नैनवा थाना इलाके के पाई गांव का है. पुलिस के अनुसार पाई गांव में दो परिवारों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को कुछ लोग दो ट्रैक्टर पर सवार होकर उस जमीन पर आए. वहां वे जमीन हंकाई करने लगे. घायल मनीष ने पुलिस को बताया कि इसका उसने और उसकी भाभी संजू बाई ने विरोध किया. इस पर आरोपियों ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे उसकी भाभी संजू बाई की मौके पर ही मौत हो गई. मनीष ने बताया कि सभी आरोपी हथियार लेकर आए थे.
मनीष का कहना है कि आरोपियों ने उसकी मां और भाई को भी जान से मारने की कोशिश की. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पांच आरोपियों को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मंगलवार को ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
साभार आज तक