ग्वालियर। 21 वर्षीय युवती का उसकी बड़ी बहन ने पति और दो देवरों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे 6 दिन तक बंधक बनाए रखा। इस बीच उसे ग्वालियर सहित अलग-अलग शहरों में रखकर धमकाने के बाद भी जब वह देवर के साथ शादी करने के लिए राजी नहीं हुई तो उसे छोड़ दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाकर धमकाने का मामला दर्ज किया है।
21 वर्षीय युवती प्रियंका गुर्जर 6 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। पिछोर थाने में इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। 11 अप्रैल को वापस आने पर प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी 19 अप्रैल को होना थी। इसी शादी के लिए उनके घर रामिया उर्फ चाइना गुर्जर उनके घर आई हुई थी। 6 अप्रैल को वह चाइना और भाई आसिब के साथ पिछोर खरीदारी करने आए हुए थे। वापस लौटते समय कल्याणपुर तिराहे पर बहन चाइना के देवर राहुल और मोनू गुर्जर उसे मिल गए। बहन के कहने पर उनकी स्कार्पियों में बैठ गई, लेकिन वह उनके घर न ले जाकर ग्वालियर स्थित एक होटल में ले गए। वहां चाइना और उसके पति दलवीर दोनों मिलकर देवर श्यामवीर गुर्जर के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे। जब प्रियंका ने मना किया तो वह उसे मुरैना, दिल्ली और मथुरा वृंदावन ले जाकर अलग-अलग होटल में बंधक बनाकर शादी करने के लिए धमकाने लगे। इसके बाद भी वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो वह उसे धमकाकर ग्वालियर के सूर्य मंदिर क्षेत्र में छोड़कर चले गए। घटना के बाद वह परिजनों के साथ पिछोर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
ग्वालियर
देवर से शादी कराने के लिए बड़ी बहन ने किया अपहरण, पति और देवरों ने दिया साथ, बंधक बनाकर धमकाया
- 13 Apr 2022