Highlights

देश / विदेश

देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर

  • 09 Nov 2021

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आलम ये हो गया है कि लोग अब घबराने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में ही एक हफ्ते में डेंगू के हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. यूपी में भी 2016 के बाद इस साल सबसे ज्यादा मामले मिले. पंजाब में तो हालात और बुरे हो गए हैं. यहां पैरासिटामोल की कमी पड़ गई है. राजस्थान में डेंगू की तबाही जारी है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी 1100 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं और यहां डेंगू मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. इन 5 राज्यों में डेंगू से कैसे हैं हालात, पढ़ें ये ग्राउंड रिपोर्ट...

1. दिल्लीः राजधानी में एक हफ्ते में 1,171 मरीज

- राजधानी में डेंगू के मामले में बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते यहां 1,171 मामले सामने आए इस साल दिल्ली में अब तक 2,078 केस सामने आ चुके हैं. साउथ दिल्ली नगर निगम ने बताया कि पिछले हफ्ते तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 9 पहुंच गया. 

- सितंबर और अक्टूबर के महीने में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा, जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी तेजी से फैली. मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिन घरों में मच्छरों के पनपने की मौजूदगी पाई गई, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 270 लोगों को लीगल नोटिस भेजा गया है और 76 चालानी कार्रवाई की गई है. 

2. यूपीः 2016 के बाद सबसे ज्यादा मामले इस साल

- उत्तर प्रदेश में डेंगू के अब तक 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि फैलने से रोकने के लिए एक्शन लिया गया है. सबसे ज्यादा के फिरोजाबाद, लखनऊ, झांसी, गाजियाबाद और प्रयागराज में मिले हैं.

- 2016 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा 23,065 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. सरकार का दावा है कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और इलाज के मॉडल पर काम किया जा रहा है और जगह-जगह सफाई और छिड़काव किया जा रहा है. 

- सरकार ने दावा किया है कि राज्य में डेंगू मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है. डेंगू के मामलों में कमी आ रही है और नवंबर तक आखिर तक बीमारी के नियंत्रण में आने की संभावना है.

3. पंजाबः अब तक 60 लोगों की मौत हुई

- पंजाब में डेंगू अपना अब तक का सबसे घातक प्रकोप दिखा रहा है. यहां अब तक 18,266 मामले सामने आ चुके हैं और 60 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले साल 2017 में 15,398 मामले सामने आए थे. 

- मोहाली, अमृतसर, बठिंडा, होशियारपुर, पठानकोट, मुक्तर और लुधियाना सबसे प्रभावित जिले हैं, जहां डेंगू रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मोहाली में सबसे ज्यादा 3,162 मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. 

- स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि इस बार 15 लाख घरों की जांच की गई और इनमें से 35 हजार घरों में एडीज इजिप्टी मच्छर के लार्वा पाए गए हैं. 

- एक्सपर्ट ने डेंगू के बढ़ते मामलों के पीछे लगातार हो रही बारिश को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि इससे पानी जमा होता है और मच्छर पनपते हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच पैरासिटामोल की गोलियों की कमी पड़ गई है. हालांकि, एक्सपर्ट को उम्मीद है कि तापमान में गिरावट के साथ ही डेंगू के मामलों में कमी आएगी.


4. राजस्थानः डेंगू की तबाही, 13 हजार से ज्यादा मरीज

- राजस्थान में भी डेंगू अपना कहर दिखा रहा है. यहां अब तक 13 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह अस्पताल में ही इस साल डेंगू से 58 मरीजों की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू का DANV-2 टाइप तबाही मचा रहा है.

- एसएमएस अस्पताल के डॉ. अजय माथुर ने बताया कि डेंगू के 4 स्टीरियोटाइप होते हैं. टाइप 1 से टाइप 4 तक. कोई भी इंसान अपने जीवनकाल में 4 बार डेंगू से पीड़ित हो सकता है. उन्होंने बताया कि जब आप टाइप 1 से संक्रमित हो जाते हैं तो उसकी इम्युनिटी जीवनभर बनी रहती है. लेकिन बाकी स्टीरियोटाइप की इम्युनिटी 3 से 6 महीने ही होती है.

5. जम्मू-कश्मीर: 1100 से ज्यादा मामले, 4 मरीजों की मौत

- जम्मू-कश्मीर में भी हाल के हफ्तों में डेंगू के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है. अब तक यहां 1,175 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 4 मरीजों की मौत भी हुई है. सबसे ज्यादा मामले जम्मू डिविजन में सामने आ रहे हैं.

साभार आज तक