मंत्री पटेल बोले इंदौर में खेल स्टेडियम सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे
इंदौर। अमृत महोत्सव के तहत देश के दिव्यागों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 7 अप्रैल को देश के 75 जिलों के बौद्धिक दिव्यांगों (मंद बुद्धि) जॉगिंग में अपना जौहर दिखाया। इसमें देश के 75 हजार बौद्धिक दिव्यांगों में से चयन के बाद उन्हें तैयार किया गया था इंदौर के भी 50 बौद्धिक दिव्यांगों ने भी एक साथ जॉगिंग कर गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल व कृषि मंत्री कमल पटेल ने शिरकत की और दिव्यागों के इस आयोजन को सराहा। कलेक्टर मनीष सिंह के आग्रह पर मंत्रीद्वय ने भरोसा दिलाया कि वे दिव्यांगों के खेलों के लिए इंदौर में स्टेडियम सहित सभी प्रकार की सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे और जल्द ही उपलब्ध कराएंगे।
स्टैंडिंग जॉगिंग के विश्व रिकॉर्ड के लिए इंदौर से जुड़े बौद्धक दिव्यांगों का आयोजन सुबह 11 बजे अभय प्रशाल में हआ यह रिकॉर्ड एक मिनिट बना। इसमें इन बौद्धिक दिव्यांगों के प्रभारी को मोबाइल पर एक लिंक सेंड की गई थी। इस लिंक को ओपन करते ही रिकॉर्ड के लिए ट्रेंड इन 50 बौद्धिक दिव्यांग स्टैडिंग जॉगिंग शुरू की और इंदौर सहित 75 जिलों ने गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड के लिए नाम दर्ज कराया।
स्पेशल ओलंपिक के लिए भी 1300 की होगी स्क्रीनिंग
इसी के साथ स्पेशल ओलंपिक (पैरा) के लिए देश के करीब 75 हजार बौद्धिक दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी आज शुरू हुआ और इन्हें तैयार करने के बाद इनका सिलेक्शन होगा। भारत की ओर से इस स्पेशल ओलंपिक के लिए केंद्रीय निदेशक दीपांकर बैनर्जी द्वारा खाका तैयार किया गया है। इंदौर के भी 1300 बौद्धिक दिव्यांगों की अलग-अलग खेलों के लिए स्क्रीनिंग हुई है। इसके लिए उम्र का कोई बंधन है। स्क्रीनिंग के बाद जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग के खेलों के लिए इनका चयन होगा। इन खेलों में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, सॉफ्टबाल, बेडमिंटन, जिमनास्टिक, फिगर स्केटिंक, हैंडवाल, स्पीड स्केटिंग, लांग जम्प, फ्लोर बॉल, बूची बॉल आदि हैं।
चयन के लिए आईक्यू टेस्ट का एक फॉर्मेट है। इसमें 50 प्रतिशत से अधिक आईक्यू वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे ही जिनकी आईक्यू इससे कम है, उन्हें भी विशेष ट्रेनिंग के साथ तैयार किया जा रहा है। फिर चयन होने के बाद इन्हें एक स्पेशल ओलंपिक का एक यूनिक कार्ड दिया जाएगा। यह इस बात का प्रमाण है कि वह स्पेशल ओलंपिक का प्रतिनिधित्व कर सकता है।
इंदौर
देश के बौद्धिक दिव्यांगों का विश्व रिकॉर्ड, दिव्यांगों ने दिखाया जॉगिंग में जौहर;
- 08 Apr 2022