हमारे देश में लोकतंत्र नागरिकों के कारण बचा है और नागरिकों के कारण ही बचेगा - मनीष तिवारी
इंदौर । सांसद एवं कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संविधानिक संस्थाओं को चुनौतियों से बचाना नागरिकों की जिम्मेदारी है । हमारे देश में लोकतंत्र नागरिकों के कारण ही बचा है और नागरिकों के कारण ही बचेगा ।
तिवारी आज यहां अभ्यास मंडल की 62 वी ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला में जाल सभागृह में संबोधित कर रहे थे । वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में नागरिकों की भूमिका पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में नागरिकों की भूमिका तो उस वक्त भी महत्वपूर्ण थी जब देश की नागरिकता भी नहीं थी । हम गुलाम थे । महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद पूरे देश का भ्रमण किया । उन्होंने आवाम को जागरुक और लामबंद किया । उन्होंने ऐसा प्रयोग किया कि दुनिया के इतिहास में पहली बार लहर पर भी राज करने वाली ब्रिटिश सरकार से देश को आजादी दिलाई । यह कोशिश इसलिए कामयाब हुई क्योंकि उन्होंने देश की जनता को जागरूक किया ।
वर्तमान परिदृश्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश बचेगा तो नागरिकों के द्वारा संविधान की रक्षा किए जाने से ही बचेगा । यही नागरिकों का सबसे बड़ा कर्तव्य है । जब भी देश तरक्की करते हैं तो उसका कारण उस देश के मूल सिद्धांत के बरकरार रहना है । वर्ष 1945 से लेकर 1960 तक की अवधि में विश्व के जितने भी देश आजाद हुए उन सभी में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसमें कि लोकतांत्रिक परंपरा निरंतर रही है । हमारे देश में संसदीय प्रणाली, न्यायपालिका और मीडिया के द्वारा गंभीर उत्तर दायित्व का निर्वहन किया गया है । पिछले कुछ वर्षों में इन संवैधानिक संस्थाओं पर गंभीर चुनौती सामने आई है । प्रारंभ में अतिथि का स्वागत राजेंद्र बिल्लोरे , रेहाना खान , हबीब बेग, मौसम राजपूत, डा ओ पी जोशी, आदित्य सेंगर ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीषा गौर ने किया । अतिथि को स्मृति चिन्ह डॉ एस एल गर्ग ने भेंट किया । अंत में आभार प्रदर्शन श्याम सुंदर यादव ने किया ।
इंदौर
देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाना नागरिकों का कर्तव्य है
- 18 May 2023