खजुराहो, नौगांव और दमोह में बरस रही आग, भोपाल में 44, इंदौर में 42 पार
भोपाल। मध्यप्रदेश शुक्रवार को एक बार फिर भट्टी से तपा। भिंड में दिन का पारा 49 तक पहुंच गया। सीजन में तीसरी बार 48.7 डिग्री पर पहुंचा। दूसरे नंबर पर शिवपुरी में भी पारा पहली बार पारा 48 डिग्री पर पहुंचा। भोपाल में भी अधिकतम तापमान 44 के पार 44.3 डिग्री और इंदौर में यह 42.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को भी गर्मी रहेगी, लेकिन रविवार से राहत मिल सकती है।
देश के सबसे गर्म 10 शहरों में मध्यप्रदेश के भी तीन शहर शामिल हैं। इनमें खजुराहो, नौगांव और दमोह है। खजुराहो, नौगांव में 47 + पारा रहा। वहीं दमोह में 46.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। भिंड में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम लगा है। इसे अधिकारिक रूप से रिकॉर्ड में नहीं लिया जाता है।
मौसम विभाग ने 22 मई से 25 मई तक पूरे प्रदेश में गश्ती विंड (तेज हवाओं के साथ बौछारें) का अलर्ट जारी किया है। 22 मई से जबलपुर से लेकर उज्जैन और ग्वालियर से लेकर इंदौर और भोपाल तक में हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में भारी गिरावट आ जाएगी। गश्ती विंड राहत के साथ आफत भी ला सकती है। खजुराहो, नौगांव, ग्वालियर, दमोह, गुना, राजगढ़, खंडवा, रीवा, सीधी और सतना में हीट वेव रही।
अभी दो दिन इसी तरह गर्मी
अभी दो दिन तक गर्मी सताएगी। इंदौर में 42 और भोपाल में 44 डिग्री तक तापमान में रहने से हीट वेव से तो राहत रहेगी, लेकिन गर्मी बनी रहेगी। जबलपुर में भी इंदौर जैसा ही मानसून बना रहेगा। गर्म हवाओं के कारण दिन और रात में गर्मी परेशान करेगी। इधर ग्वालियर, सागर, छतरपुर, सतना और गुना में अभी भी भीषण गर्मी दो दिन रहेगी। इन इलाकों में कहीं-कहीं लू का प्रभाव रहेगा।
इसे कहते हैं गश्ती विंड
पीके साहा ने बताया कि गश्ती विंड बारिश के साथ आती हैं। यह रुक-रुक कर तेज हवाओं के रूप में चलती हैं। इसकी रफ्तार ज्यादा होने से इनसे पेड़ तक उखड़ जाते हैं। कच्चे मकानों को भी इनसे नुकसान होता है।
पूरे प्रदेश में 3 दिन झमाझम
मौसम विभाग ने पहले 18 से प्रदेश भर में हल्की बारिश का अलर्ट किया था, लेकिन यह अमरकंटक और अनूपपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। बीते दो दिन से इन्हीं इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। अब 22 मई को प्रदेश भर में आंधी के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। पीके साहा ने बताया कि अब तक इमेज में यह बारिश की स्थिति 22 मई से बन रही है। अगर यह स्थिति बनी रही तो दो दिन बाद हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। अगले चौबीस घंटों के दौरान सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
रात का पारा भी चढ़ा
प्रदेश भर में दिन के साथ ही रात को भी गर्मी सता रही है। बीती रात यानी गुरुवार को प्रदेश भर में रात का पारा 2 से लेकर 4 डिग्री तक चढ़ गया। भोपाल में ढाई तो दतिया में न्यूनतम तापमान साढ़े तीन डिग्री तापमान तक ऊपर चला गया। गुना और ग्वालियर में भी डेढ़ से ढाई डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा रायसेन, जबलपुर समेत कई इलाकों में तापमान चढ़ गए। रविवार को भी यह स्थिति बनी रह सकती है।
भोपाल
देश के सबसे गर्म शहरों में एमपी के 3 शहर
- 21 May 2022