Highlights

इंदौर

दो  शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की गई कार, बरामद

  • 08 Aug 2023

इंदौर। पुलिस ने कार चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को वारदात के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर उनके पास से कार बरामद की है।
खजराना पर आकर रिपोर्ट की थी कि रात्रि 9 बजे उसने अपनी कार मारुति जेन को नाहर शाह वली दरगाह की दीवार के पास खड़ा कर दिया था सुबह आकर देखा तो उसकी कार रखे स्थान पर नहीं थी। कोई अज्ञात बदमाश उसकी कार को चुरा कर ले गया है जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना पर तत्काल खजराना थाना प्रभारी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में मुखबिर तन्त्र की सूचना के आधार पर आरोपी हाशिम अली नि. खजराना एवं बादशाह खान नि. खजराना को गिरफ्तार कर, आरोपियों से चोरी की गई कर मारुति जेन कीमती करीबन 150000 रुपए बरामद की गई।  पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।