इंदौर। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर इनसे 8 वाहन बरामद किए गए हैं। वाहन चोरी करने के बाद ये ओएलएक्स पर उसका सौदा कर बेच देते थे। इनसे कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
थाना प्रभारी भंवरकुआं शशिकांत चौरसिया ने बताया कि 5 अप्रैल को छात्र आशुतोष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बाइक अज्ञात बदमाश भोलाराम उस्ताद मार्ग से चोरी हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटना के आने व जाने के समस्त मार्गो के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज एवं घटना में आये हुलिये के बदमाशो को चेक करना शुुरु किया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि इस चुराई बाइक को बेचने की फिराक में संदिग्ध पिपलियापाला के पास दिखाई दिया है। टीम ने घेराबंदी कर बाइक सहित आकाश हाड़ा को पकड़ा। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह ओएलएक्स साइट पर वाहनों का सौदा कर बेच दिया करता था। पूछताछ के बाद पुलिस ने दो बाइक उसके साथी मोहसीन के पास से भी बरामद की। आकाश हाडा से उक्त बाइक के अलावा 5 अन्य बाइक भी बरामद की गई। दोनों आरोपियों से कुल 8 बाइक जब्त हुई हैं। उनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है।
इंदौर
दो शातिर चोर पकड़ाए, आठ गाडिय़ां मिली
- 14 Apr 2023