Highlights

इंदौर

दो शातिर चोरों से 16 मोबाइल बरामद

  • 23 Jul 2024

इंदौर। राहगीर से मोबाइल झपटने के मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने मात्र 24 घंटे में दो बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों से 16 मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर थाने में मारपीट, चोरी के तीन मामले पहले से पंजीबद्ध है।
टीआई देवेन्द्र मरकाम को फरियादी पीयूष पिता राजू सेन निवासी तेजाजी नगर ने बताया कि वह आवश्यक कार्य से 20 जुलाई को अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान किसी का कॉल आने पर वह बाइक रोककर बात कर रहा था। तभी बाइक पर आए तीन बदमाश मोबाइल झपटकर भाग निकले। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। आरोपियों को पकड?े टीम गठित करने के साथ मुखबीर तंत्र भी सक्रिय किए गए थे। इसी बीच, मुखबीर से सूचना मिली कि एक अपचारी और उसका साथी सस्ते दाम पर मोबाइल बेचने रालामंडल के पास खड़ा है। सूचना पर सादी वर्दी में पुलिस जवान ग्राहक बनकर पहुंचे। मोबाइल खरीदने के दौरान जवानों ने बिल मांगा तो बदमाश इधर-उधर की बात करने लगा। सख्ती से पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी का होना बताया। पकड़े गए आरोपी का नाम हर्ष पिता अनिल अमोलिया निवासी ग्राम मरीमाता मोरोद है। दोनों आरोपी महंगा शौक पूरा करने तथा नशे की लत के चलते वारदात करते थे। आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।