इंदौर। शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने अभियान चलाकर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार बाइकें बरामद की हैं।
टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की जांच की तो युवक बाइक से जाते दिखे। उन्हें रोककर बाइक के कागज मांगे। युवक कागज नहीं दिखा सके और पुलिस को बरगलाने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की होना कबूला। पकड़े गए बदमाशों में आकाश पिता मुकेश हाड़ा निवासी आदर्श इंदिरा नगर तथा उसका साथी पप्पू पिता किशोर वर्मा निवासी दुर्गा कॉलोनी राऊ है। बदमाशों की निशानदेही पर तीन अन्य बाइक जब्त की हैं। आरोपी आकाश पर राजेन्द्र नगर, भंवरकुआ, जूनी इंदौर, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा में चोरी के 8 तथा पप्पू पर राजेंद्रनगर में चोरी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि वे राजेन्द्र नगर, संयोगितागंज, सिमरोल, पीथमपुर सेक्टर एक से वाहन चुराते थे। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
दो शातिर चोरों से चार बाइक बरामद, कई थाना क्षेत्रों में कर चुके वारदात
- 09 Oct 2023