Highlights

देश / विदेश

दुशांबे से एयर इंडिया विमान 78 लोगों को दिल्ली लाया,  सिख समुदाय के लोग अपने साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब भी लाए

  • 24 Aug 2021

नई दिल्ली । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को दुशांबे से एयर इंडिया विमान (AI 1956) के जरिए 78 लोगों को दिल्ली लाया गया। इनमें 25 भारतीय नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा इनके साथ अफगान सिख और हिंदू परिवार भी आए हैं। वहीं सिख समुदाय के कुछ लोग काबुल गुरुद्वारे से अपने साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां सिर पर रखकर लाए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा नेता आरपी सिंह आज दिल्ली हवाई अड्डे पर काबुल से लाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां को ग्रहण कर लिया। 
वहीं इससे पहले सिख समुदाय के लोगों का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे फ्लाइट के अंदर ही 'जो बोले सो निहाल और वाहे गुरुजी का खालसा-वाहे गुरुजी की फतह' बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शेयर किया था। जानकारी के अनुसार तालिबान के खौफ के बीच सोमवार को ही 78 लोगों को काबुल से दुशांबे पहुंचाया गया था और आज सभी लोग दिल्ली पहुंच गए हैं।

साभार- अमर उजाला