Highlights

देश / विदेश

देश में कोरोना के कुल केस 2 करोड़ के पार, 24 घंटे में 3,449 मौतें

  • 04 May 2021

नई दिल्ली. भारत में पिछले दो दिनों में कोरोना के नए मामलों में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 3,449 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229  नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3,449 कोविड मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 3,20,289 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा बढ़कर 35 लाख के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार (04 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस 3,57,229
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए 3,20,289
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें 3,449
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,02,82,833
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,66,13,292
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,22,408
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 34,47,133
कुल वैक्सीनेशन 15,89,32,921
एक तरफ जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर बरपा हुआ है तो वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में मामूली कमी आई है. महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या 50 हजार से नीचे होने के साथ मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज की गई है. जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार का हाल बेहाल है.
दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें
कोरोना की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोविड महामारी की चपेट में आकर सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. बीते दिन कोरोना महामारी की चपेट में आए 448 लोगों की जान चली गई है. हालांकि, नए केसों में राहत जरूर है. दिल्ली में एक दिन में 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. 
महाराष्ट्र में कोरोना से मामूली राहत
महाराष्ट्र में कोरोना से राहत के संकेत हैं. राज्य में 3 मई को आए आंकड़े के मुताबिक बीते 1 दिन में 48 हजार, 621 केस सामने आए हैं, जबकि 59 हजार 500 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार 567 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पूरे महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या अभी 6 लाख से ज्यादा हैं. 
यूपी में एक दिन में 288 कोरोना मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. 3 मई को बीते 1 दिन में 30 हजार से कम नए केस दर्ज हुए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या साढ़े 38 हजार से ज्यादा है. यूपी में 1 दिन में 288 लोगों की मौत हुई है. यूपी में तो कोरोना के हालात संभल रहे हैं लेकिन दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना के नए केस बढ़कर 1446 हो गए हैं. नोएडा में बीते 1 दिन में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. 
वैक्सीनेशन अभियान जारी
इस बीच दिल्ली में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. टीकाकरण (Vaccination) के लिए दिल्ली के 77 स्कूलों में सेंटर बनाया गया था. पहले दिन 18+ वैक्सीनेशन अभियान में कई सेंटर्स पर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं. जबकि मध्य प्रदेश में 5 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. राज्य सरकार ने कहा कि तीसरे चरण में 18 से 44 साल के लोगों को भी टीका मुफ्त लगेगा. तीसरे चरण के लिए मध्य प्रदेश को 5 करोड़ 19 लाख डोज की जरूरत होगी. बता दें कि वैक्सीन उपलब्ध ना होने से 01 मई को टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो सका.
credit- aajtak.in