नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एवं कोविड मरीजों के मरने की संख्या को लेकर मामूली राहत है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले एक हफ्ते की तुलना में काफी कम हैं. दरअसल, बीते सप्ताह में प्रतिदिन कोरोना के 40 से 45 हजार के बीच नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई है. वहीं, 219 और कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,752 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 43,903 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) यानी मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है. देश भर में अभी तक कुल 3,21,81,995 कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 4,04,874 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 5,174 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.44 प्रतिशत है.
साभार- aajtak.in