देश में बढ़ते कोरोना के लिए ये 10 राज्य हैं जिम्मेदार, महाराष्ट्र-पंजाब अव्वल
देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ रहे हैं. अबतक देश में कोरोना से एक करोड़ 14 लाख 9 हजार 831 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई लड़ी जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह लड़ाई कैसे जीती जाए. देश के कई हिस्सों में महामारी अभी भी फैल रही है और कोई भी देश तब तक सुरक्षित नहीं हो सकता जब तक उसके सभी राज्य वायरस से मुक्त न हो जाएं. जानिए देश में बढ़ते कोरोना के लिए कौनसे दस राज्य जिम्मेदार हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में 24 हजार 492 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 131 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक एक लाख 58 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 23 हजार 432 हो गई है. जो कुल मामलों का 1.96 फीसदी है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 27 हजार 543 है. कल 20 हजार 191 लोग डिस्चार्ज हुए. बड़ी बात यह है कि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह 96.65 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 1.39 फीसदी है.
कौन से दस राज्य हैं जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं?
पहले नंबर पर- महाराष्ट्र
दूसरे नंबर पर- पंजाब
तीसरे नंबर पर- कर्नाटक
चौथे नंबर पर- गुजरात
पांचवें नंबर पर- छत्तीसगढ़
छठे नंबर पर- मध्य प्रदेश
सातवें नंबर पर- तमिलनाडु
आठवें नंबर पर- हरियाणा
नौवें नंबर पर- दिल्ली
दसवें नंबर पर- आंध्र प्रदेश
किन दो राज्यों में मामले घट रहे हैं-
केरल
ओडिशा
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
पिछले 24 घंटों में जिन 131 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 48 , पंजाब के 27 और केरल के 11 लोग थे. आंकड़ों के मुताबिक, देश में वायरस से अभी तक 1,58,856 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,909, तमिलनाडु के 12,551, कर्नाटक के 12,397, दिल्ली के 10,944, पश्चिम बंगाल के 10,295, उत्तर प्रदेश के 8,748 और आंध्र प्रदेश के 7,185 लोग हैं.
इन 5 राज्यों में 78 फीसदी से ज्यादा नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं. भारत में कुल 77 फीसदी एक्टिव मरीज महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से है. ठीक हुए मरीजों में से 84.10 फीसदी छह राज्यों से हैं.
देश में कोरोना टीकाकरण की क्या स्थिति है?
भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा करीब 30 लाख लोगों को टीके लगाए गए. इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 हो गई है.15 दिन के अंदर 60 साल से ज्यादा उम्र के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं. पहली खुराक के तौर पर 2,70,79,484 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 58,67,948 टीके लगाए गए हैं.
credit- एबीपी न्यूज़
देश / विदेश
देश में बढ़ते कोरोना के लिए ये राज्य हैं जिम्मेदार
- 16 Mar 2021