शाजापुर। देश विरोधी नारा लगाए जाने के मामले में आरोपित पार्षद समीउल्लाह खान पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। जिला दंडाधिकारी कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा एक दिन पहले बुधवार को आरोपित पार्षद को रासुका में निरुद्ध किए जाने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपित को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया। परीक्षण के बाद आरोपित को केंद्रीय जेल उज्जैन भेज दिया गया है।
बुधवार को आरोपित पर रासुका की कार्रवाई किए जाने के बाद गुरुवार सुबह से ही पुलिस सक्रिय दिखी। आरोपित को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया जाना था। इसके चलते सुबह से ही यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। साथ ही आरोपित को जिला जेल से जिला अस्पताल लाने के लिए एक डीएसपी और चार थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।दरअसल मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपित पार्षद बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गया था। जबकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तैयारी ही करती रही। इस स्थिति से पुलिस की खासी फजीहत हुई। उज्जैन रेंज आईजी से लेकर अन्य अफसरों ने भी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद अब आरोपितों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पूरी सतर्कता बरती गई। आरोपित पार्षद को मीडिया के कैमरों से बचाने का भी भरसक प्रयास किया गया।
शाजापुर
देश विरोधी नारे के मामले में शाजापुर के पार्षद पर रासुका
- 29 Jul 2022