उज्जैन। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पुलिस अधिकारियों के साथ इंदौर में हुई बैठक के बाद उज्जैन समेत पूरे संभाग के जिलों को अलर्ट किया गया है। सभी एसपी से यह कहा गया है कि वे थाना स्तर समेत अपनी जितनी भी खुफिया टीमें हैं उन्हें टास्क देकर काम में जुटा दें। आशंका है कि धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों की आड़ में कुछ संस्थाएं जो धनसंग्रह कर रही है, उसका उपयोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है।
क्या है धनसंग्रह का उद्देश्य
बैठक में शामिल होकर आए एडीजी योगेश देशमुख ने संभाग में पूरे पुलिस महकमे को अलर्ट करते हुए काम करने की नई गाइड लाइन दे दी है। अब उज्जैन समेत पूरे संभाग में यह पता किया जाएगा कि ऐसी कितनी संस्थाएं हैं जो धनसंग्रह का काम करती हैं। इनका उद्देश्य क्या है और किस तरह से लोगों की धार्मिक व सामाजिक भावना का खिलवाड़ करते हुए उनसे जुटाए धनसंग्रह को गलत उद्देश्यों में लगा रही है। कुछ संस्थाओं पर पुलिस की पूरी नजर है। इसमें कुछ साल से सक्रिय संगठन पीएफआई, एसडीएफआई का नाम भी सामने आ रहा है कि उसके द्वारा भी संग्रह किया जाता है लेकिन इसका वे गलत गतिविधि में उपयोग तो नहीं कर रहे, इस बारे में जानकारी जुटाने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। पुलिस की गोपनीय शाखा समेत सूचना संकलन व थाना स्तर पर भी बड़ा बदलाव किया जाएगा।
उज्जैन की घटना में षड्यंत्र है तो पता लगाएं
देश विरोधी गतिविधि के साथ ही सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वाली घटनाएं कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही हैं। इसे लेकर गुरुवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर-उज्जैन संभाग के पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की थी। उज्जैन के पुलिस अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने यह कहा कि उक्त घटना में भी अगर कोई षड्यंत्र हो तो उस बारे में हर हाल में पता लगाएं। एडीजी देशमुख ने बताया कि जांच पूरी तरह से निष्पक्षता से की जा रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट का तत्काल काउंटर करें
दरअसल शरारती व असामाजिक तत्वों ने अगर सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है और वे उसके माध्यम से लोगों को भ्रमित करने के लिए गलत जानकारी परोस रहे हैं। ऐसी पोस्ट को लेकर पुलिस भी हाथोंहाथ उसका काउंटर करें। संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तो करें ही साथ ही तत्काल सोशल मीडिया पर संबंधित पोस्ट को लेकर सही जानकारी देकर लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का काम भी करें। इसी से लोगों का भरोसा बढ़ेगा।
जो गलत गतिविधियों में लिप्त है, उन्हें छोड़ेंगे नहीं
सीएम की बैठक के बाद पुलिस टीमों को कई नए टास्क देकर जानकारी जुटाने में लगा दिया गया है। गलत उद्देश्यों के लिए धनसंग्रह करने वालों का भी पता लगा रहे हैं। जो लोग गलत गतिविधियों में लिप्त हैं, उन्हें छोड़ेंगे नहीं।
- योगेश देशमुख, एडीजी
DGR विशेष
देश विरोधी हरकत में फंडिंग पर भी नजर, अब ऐसी संस्थाओं की पड़ताल जो गतिविधियों में पैसा लगाती हैं
- 28 Aug 2021