इन्दौर। युवती को झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने को वह अलग-अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था।
राऊ पर पीडि़ता ने रिपोर्ट की थी कि पीएससी की तैयारी के दौरान वर्ष 2021 में उसकी प्रिंस राजूपत निवासी भदोही मिजार्पुर उत्तर प्रदेश से पहचान हुई थी। प्रिंस और मैं अच्छे दोस्त बन गये थे। प्रिंस मुझे अक्टूबर 2021 को राऊ स्थित उसके किराये के कमरे पर ले गया और शादी का वादा कर मुझसे जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बन लिए। इसके बाद प्रिंस अपने किराये के मकान को छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी प्रिंस की तलाश हेतु कई बार टीम उसके निवास स्थान भदोही उत्तर प्रदेश रवाना की गई, किन्तु आरोपी का पता नहीं चला। आरोपी के परिजनो से आरोपी के बारे मे पुछते तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रिंस से हमारा कोई वास्ता नही रहा है।
ऐसे पकड़ाया आरोपी
पुलिस ने उसके परिजनो की काल डिटेल निकाली तो पता चला कि एक नंबर से उनकी बार बार बात हो रही थी। उक्त नंबर की लोकेशन डेरा बस्सी गुलाबगढ जिला मोहाली पंजाब की आई। पुलिस यहां पहुंची तो आरोपी नहीं मिलाा राऊ पुलिस की टीम द्वारा 5 दिन यहां रही और जैसे वह यहां आया उसे पकड़ लिया। आरोपी गुलबगढ़ मोहाली मे नेक्टोलाईप साईन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी मे नौकरी कर रहा था।
इंदौर
दुष्कर्म का आरोपी पंजाब से पकड़ाया
- 29 May 2023