Highlights

इंदौर

दुष्कर्म पीडि़ता ने दी आत्महत्या की धमकी, कांग्रेस विधायक के बेटे पर कार्रवाई के लिए दिया आईजी को ज्ञापन

  • 30 Jun 2021

इंदौर। कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ कांग्रेस नेत्री ने रैप की शिकायत की थी, लेकिन अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। पीडि़ता ने आईजी को ज्ञापन देकर उसे गिरफ्तार करने की मांग की, गिरफ्तारी नहीं होने पर युवती ने आईजी कार्यालय के सामने ही आत्महत्या की धमकी भी दी है।
जानकारी के अनुसार गत दिनों एक युवती ने आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ होटल में बडनग़र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण ने दुष्कर्म किया था। करण युकां का नेता भी है। इसके बाद युवती ने करण से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। परेशान होकर युवती ने दो अप्रैल को महिला थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद से अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। युवती कई बार पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बात कर चुकी है। यहां तक की आरोपी की लोकेशन तक पुलिस को बता दी, फिर भी ध्यान नहीं दिया गया।
युवती ने मीडिया के सामने बताया कि करण रसूखदार होने के कारण पुलिसिया कार्रवाई से बच रहा है। वह कई युवतियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है। युवती का आरोप है कि आरोपी करण ने पिछले साल एक पटवारी के साथ मारपीट की थी।
आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश
पीडि़ता सारे दस्तावेजों के साथ आई थी। तीन माह बाद गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी, इसकी जांच कराई जाएगी। गिरफ्तारी को लेकर जिस पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ने विलंब किया उस पर कार्रवाई करेंगे। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देश दिए हैं।
हरिनारायणचारी मिश्र, आईजी।
आरोपी को बचाया नहीं जा रहा
कोरोना संक्रमण में व्यस्तता के चलते आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आरोपी को बचाया नहीं जा रहा है। शीघ्र ही उसे पकडऩे पुलिस की एक टीम बडनगऱ भेजी जाएगी।
ज्योति शर्मा, थाना प्रभारी महिला थाना।