उज्जैन। दुष्कर्म पीड़िता सतना जिले की बालिका का इंदौर में उपचार जारी है। उसकी हालात में सुधार है और डॉक्टर्स की टीम इंदौर अस्पताल में बच्ची की देखभाल कर रही है। इधर पुलिस ने जीवनखेड़ी से छात्रा के यूनिफार्म वाले कपड़े बरामद किए है। साथ ही पुलिस साक्ष्य एकत्रित करने में लगी है ताकि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जा सके। आरोपी सात दिन तक न्यायिक हिरासत में है।
उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को सतना निवासी बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसे इलाज के लिए इंदौर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्ची की हालत में रोजाना सुधार हो रहा है। उसकी देखभाल के लिए करीब 20 डॉक्टर्स सहित अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगी हुई है। पूरे समय कोई न कोई डॉक्टर उसके साथ रहता है। बच्ची यदि थोड़ा भी कुछ बोलती है या उसे दर्द होने लगता है तो डॉक्टर तुरंत उसके पास पहुंच जाते हैं। इनके अलावा बच्ची के पास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।
बताया जा रहा है कि बच्ची बात भी करने लगी है, लेकिन डॉक्टर उसकी बात समझ नहीं पाते हैं,क्योंकि वह बघेली भाषा में बात करती है। वहीं बच्ची भी डॉक्टर्स की बात नहीं समझ पाती है। अभी भी बच्ची को लिक्विड डाइट ही दिया जा रहा है। डॉक्टर अभी इस बात को नहीं बता पा रहे हैं कि बच्ची को ठीक होने में और कितना समय लगेगा। अभी मनोचिकित्सकों के माध्यम से उसकी काउसंलिंग भी की जा रही है। महिला डॉक्टर और अन्य स्टाफ अस्पताल में भर्ती बच्ची की देखभाल परिजनों की तरह कर रहा है। यह कोशिश भी करते हैं कि बच्ची का ध्यान वहां से हटाया जाए। साथ ही उसे हंसाने के लिए भी कई तरह के प्रयास करते हैं।
पुलिस आरोपित के खिलाफ सभी साक्ष्यों को एकत्रित करने में लगी है। ताकि उसे शीघ्र सख्त से सख्त दिलवाई जा सके। पुलिस को घटना स्थल जीवनखेड़ी से बालिका की यूनिफार्म मिली है।
उज्जैन
दुष्कर्म पीड़िता की जीवनखेड़ी से मिली यूनिफार्म, पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है ताकि आरोपी को शीघ्र सख्त से सख्त सजा मिल सके
- 03 Oct 2023