इंदौर। आज एम आर 5 सेक्टर महालक्ष्मी नगर में यहां के स्थानीय रहवासियों ने एम आर 5 रहवासी संघ और महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ के नेतृत्व में नर्मदा जल के दूषित पानी के सप्लाई को लेकर प्रदर्शन किया। महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ के सचिव ब्रजेश पचौरी ने कहा कि एम आर 5 सेक्टर में पिछले 1 साल से दूषित पानी की समस्या बनी हुई है। नर्मदा की पानी में ड्रेनेज का पानी मिक्स हो रहा है। लगातार चेक करने के बावजूद यहां समस्या बनी हुई है। कुछ फॉल्ट मिले जिन्हें सुधारा गया नगर निगम द्वारा लेकिन फिर भी समाधान नहीं हुआ। टैंकरों के द्वारा भी पानी उपलब्ध समय पर नहीं हो पा रहा है और ड्रेनेज की भी समस्या बनी हुई है। ड्रेनेज की सफाई करने के लिए टीम नगर निगम की नहीं आ पा रही है। पचौरी ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर आज एम आर 5 महालक्ष्मी नगर और अन्य सेक्टर के रहवासी एकत्रित हुए विरोध प्रदर्शन किया गया नर्मदा विभाग की टीम का घेराव किया गया।
रहवासियों ने कहा की मौके पर आए नगर निगम के कर्मचारियों से दूषित पानी और ड्रेनेज की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द दूषित पानी के समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अगले हफ्ते हम जोनल ऑफिस का घेराव करने जाएंगे और जोनल ऑफिस के सामने प्रदर्शन करेंगे।
इंदौर
दूषित नर्मदा जल को लेकर किया प्रदर्शन
- 01 May 2023